सरायकेला: युवा जागृति एवं स्वावलंबन संघ सीनी, श्रीराम होंडा सरायकेला तथा नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के संयुक्त तत्वाधान में सीनी स्थित पंचायत भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि सह स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार तथा स्थानीय मुखिया कान्हु मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के विचारों से सभी को जुड़ना चाहिए. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता में भागीदारी निभाए. यह सबकी जिम्मेवारी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में पूरा सीनी साथ रहे. सीनी के स्वच्छता की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने हमेशा सहयोग करने की बात कही. संस्था के सचिव राजेश सिंहदेव ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और जन जागरूकता की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मुखिया ने कहा, कि सीनी पंचायत को स्वच्छ बनाने में नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के यूथ क्लब, स्वामी विवेकानंद रॉयल यूथ क्लब सीनी, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब सिदमाकुदर के सदस्यों ने भागीदारी निभाई है. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री निधि सिंहदेव सहित आलोक ठाकुर, धीरज ठाकुर, सोनाराम सरदार, सुनील सरदार, नवीन सरदार, पंकज महापात्र, श्यामल, उद्ययन कुमार, उदय कर्मा, आशीष दे, दीपक महतो का भी सराहनीय योगदान रहा है. इस अवसर पर निकाली गई रैली सीनी पंचायत क्लब से शुरू होकर बाजार क्षेत्र काली मंदिर होते हुए साफ सफाई करते हुए पंचायत भवन में आकर संपन्न हुई.
Thursday, November 28
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: पुलिस जांच से बचने के लिए भाग रहा बाइक सवार कैश वैन से टकराया, गंभीर
- saraikela-murder-breaking सरायकेला: सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या; इलाके में फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर