राजनगर: हेमन्त सोरेन सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर समाज के अंतिम तबके तक विकास योजनाओं की रोशनी पहुंचाने काम किया है. हमारी सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है. यह बातें मंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को राजनगर के सोलगाड़िया में सड़क के शिलान्यास के मौके पर कही. इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में उसके अधिकृत प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ भी मौजूद रहे. मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि कोरोना काल की वजह से विकास कार्य धीमी पड़ गए थे. परंतु जैसे ही सरकार कोरोना से थोड़ी सी उबरी विकास की रफ्तार तेज हो गई है. सोलगाडिया से जुमाल जाने वाली सड़क निर्माण की लोग वर्षों से मांग कर रहे थे. मैनें जुमाल में कुछ महीने पहले ही लोगों को आश्वासन दिया था. आज सड़क का शिलान्यास भी हो गया है. सड़क का निर्माण 3,67,53500 रुपये से होगी. इसके अलावे बलियासाई से सीधे उड़ीसा के तिरिंग को जोड़ने वाली सड़क भी बहुत जल्द बनेगी. मंत्री ने इससे पहले गम्हरिया पंचायत अंतर्गत मझगांव में सोलर जलमीनार का उद्घाटन किया. मंत्री ने एक घर में नल खोलकर इसका उद्धघाटन किया. साथ ही मंत्री चम्पई ने कहा कि पिछली बार जब हमारी सरकार थी, तब हमने राजनगर में रेशम व खादी पार्क की स्थापना की थी. परंतु भाजपा सरकार ने पांच सालों में उस काम को आगे नहीं बढ़ाया और उस काम पर रोक लगा दिया. रेशम व खादी पार्क बन जाता तो आज हजारों महिलाओं को घर बैठे दस से पंद्रह रुपये महीने का रोजगार मिलता. बहुत जल्द रेशम व खादी पार्क के निर्माण को आगे बढ़ाएंगे. महिलाओं के लिए सूत कताई एवं कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएंगे. झारखंड के कम्पनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार मिलेगी. हर परिवार को रोजगर से जोड़ेंगे. झारखंड के भाषा संस्कृति बचाने के लिए जमशेदपुर में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना हमने की है. हर गांव में जाहेरस्थान घेराबंदी और माझी अखाड़ा का निर्माण होगा. इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, हीरालाल सतपथी, नेबु प्रधान, पप्पू राय, जोगेश्वर महतो, मिथुन कुम्भकार, मुखिया सिनगो सोरेन, सावना सोरेन, मार्शल पूर्ति समेत कई सारे कार्यकर्ता मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन