आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट हॉस्पिटल में ईलाजरत मरीज वीरेंद्र प्रसाद की अचानक हर्ट अटैक से मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि मरीज का ईलाज कर रहे डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा ने लापरवाही से साफ इंकार करते हुए इसे एक हादसा बताया. उन्होंने किसी भी जांच के लिए तैयार होने की बात कही. बताया जा रहा है, कि बीते 7 जनवरी को मृतक का हर्निया का ऑपरेशन किया गया था. 13 जनवरी को मरीज को डिस्चार्ज किया गया था. 22 जनवरी को पुनः जांच के लिए बुलाया गया था. मरीज के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था, इसी बीच शुक्रवार को मरीज को सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत पर परिजन पुनः अस्पताल पहुंचे. जहां ईलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. वैसे हंगामा बढ़ता देख कांग्रेसी नेता अंबुज कुमार, वार्ड 15 के पार्षद डॉ. नथुनी सिंह और टीएमसी नेता बाबू तांती की पहल पर मृतक के आश्रितों को अस्पताल प्रबंधन की ओर एक लाख रुपए का सहयोग किया. जिसके बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजन शव अपने साथ ले गए.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन