गया: बिहार के विभिन्न जिलों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बुनियादी सुविधा के साथ- साथ रोजगार मुहैया कराने के लिए श्री गणेश ठाकुर सोशीयो एजुकेशनल रिसर्च फाउंडेशन ने पहल की है. इसे लेकर फाउंडेशन के सदस्यों की एक अहम बैठक शहर के एसएसपी कोठी के समीप संस्थान के भवन में संपन्न हुई. इस दौरान सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की.
video
इस संबंध में गणेश ठाकुर सिशियो एजुकेशनल रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि यह फाउंडेशन 2007 से देश के विभिन्न राज्यों में समाज एवं पर्यावरण के लिए कार्य रहा है. हमारा मानना है कि गांवों के विकास बैगर भारत देश का वास्तविक विकास संभव नही है. हम गांवों के सर्वांगीण विकास से जुड़े स्वालंबी ग्राम योजना की शुरूआत आज से कर रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गया जिला से इसकी शुरुआत हो रही है. इसके तहत प्रमुख रुप से गांवों में स्किल अप शिक्षा एवं स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का अवलोकन करना है. डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव में डिजिटल सेंटर, गांव में ही रोजगार की व्यवस्था करना, ग्राम में सौर्य उर्जा, बायोगैस उर्जा के माध्यम से नवीकर्णीय उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना हैं. वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण सुधार, वायु गुणवत्ता का सुधार एवं ग्राम सम्पति तैयार करना उद्देश्य है. सबसे महत्वपूर्ण महिला शिक्षा एवं महिला उधमशिलता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इसे लेकर गया के सहायक नियोजन पदाधिकारी भरत राम के मार्गदर्शन में युवाओं के कौशल विकास के लिए ‘स्कील अप बिहार’ योजना की शुरुआत कर रहे है. बिहार को देश के कौशल विकास के केन्द्र के रुप में विकसित करना है, क्योंकि आत्मनिर्भर युवा ही मजबूत राज्य एव देश का निर्माण करते है. इसी मंत्र को मजबूती प्रदान करने का हमारा प्रयास है. सोशीयो एजुकेशनल फाउंडेशन की कोशिश है कि प्रथम चरण में बिहार के 4 गांवों जिसमें गया जिला के चंदौती ब्लाक के उतरौध ग्राम, मधुबनी जिला का हटवरिया ग्राम, पश्चिम चंपारण का भखड़िया ग्राम एवं सिवान जिला के जसौली पकौली ग्राम से अभियान का शुभारंभ हो रहा है. फाउंडेशन का प्रयास है कि सरकार एवं बिजनस जगत के सहयोग से हम गांवों की दशा- दिशा बदल सकें.
प्रवीण भारद्वाज (अध्यक्ष- गणेश ठाकुर सोशियो एजुकेशनल रिसर्च फाउंडेशन)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट