कांड्रा: आजादी का अमृत उत्सव मना रहे देशवासियों के साथ-साथ 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांड्रा वासियों ने भी जमकर खुशियां मनाई. कांड्रा, गम्हरिया और आसपास के क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों के साथ- साथ निजी दफ्तरों में भी लोगों ने झंडोत्तोलन किया. गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज ने झंडोत्तोलन किया और सभी को शुभकामनाएं दी. रिमझिम फुहारों के बीच कांड्रा थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजन कुमार ने झंडोत्तोलन किया और बधाई दी. पूरे थाना परिसर को तिरंगे झंडे और केसरिया, सफेद तथा हरे रंग के बैलून से पाट दिया गया. इसी तरह कांड्रा पंचायत कार्यालय में ग्राम सेवक जी एस मंडल, गम्हरिया उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी प्रमिला कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालूबेड़ा में प्रभारी प्रधानाध्यापक फनी भूषण महतो, शेन इंटरनेशनल स्कूल में प्राचार्य. पुष्पा भल्ला ने झंडोत्तोलन किया. बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था और हल्की फुहारों तथा ठंडी हवाओं के बीच भी लोग गणतंत्र दिवस की खुशियां बांटने से पीछे नहीं रहे .
Add