राजनगर: प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में प्रखंड व अंचल के कर्मियों ने प्रतिज्ञा ली. पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं इस मौके पर अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज कुमार तियु, बीपीआरओ गणेश पड़िहारी समेत विभिन्न पंचायतों के सचिव एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
Add