जमशेदपुर के उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत में बड़ी संख्या में लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. यहां उफनते नालों का गंदा पानी सड़को से होते हुए लोगों के घरों और अब मंदिरों तक घुसने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हाल में ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर राज्य सरकार ने पंचायत तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने का दावा किया, मगर क्षेत्र की स्थिति देखकर आप स्वतः अंदाजा लगा लें कि लोगों की क्या स्थिति हो रही है.
शासन- प्रशासन और जनप्रतिनिधि मामले पर चुप्पी साध रखे हैं. इसको लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर जमशेदपुर जिला प्रशासन को सात दिनों के भीतर समाधान दिलाने की अपील करते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर सात दिनों के भीतर क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध कर्तव्यहीनता और हिंदू आस्था को अपमानित करने के तहत एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.