कुचाई: सरायकेला जिले के कुचाई थाना अंतर्गत गोपीडीह चौक के समीप बांस लदे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर का एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे ईलाज के लिए कुचाई सीएसची में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम बांस लदे एक ट्रैक्टर कुचाई से खरसावां के गितिलोता गांव की और जा रही थी.
विज्ञापन
इस दौरान कुचाई के गोपीडीह चौक के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गई. इस दुर्घटना में कुचाई के पुनीबूढी गांव के 45 वर्षीय सेलाय सोय को गंभीर चोट लगी है. सेलाय सोय ट्रैक्टर में मजदूर का काम करता है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सेलाय सोय को एम्बुलेंस से कुचाई सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
विज्ञापन