राजनगर: प्रखंड क्षेत्र बीजाडीह पंचायत अंतर्गत भुरसा गांव में ग्रामीणों के बीच एक चर्चा- परिचर्चा का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू, प्रखंड समन्वयक सह समाजसेवी सावन सोय, मुखिया सालगे मुर्मू, उपस्थित थे. चामी मुर्मू ने सभी ग्रामीणों से कोरोनारोधी टीका लेने की अपील की. साथ ही अधिक से अधिक महिला समिति से जुड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही. बैठक में सावन सोय ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, साइकिल योजना, राशन कार्ड, पेट्रोल सबस्डी एवं अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. सावन ने ग्रामीणों से कहा कि हम अपने गांव का विकास अपने ही कर सकते हैं. इसलिए हम सब ग्रामीणों को योजनाओं का चयन से लेकर गांव के मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान देने की जरुरत है. झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा काफी सारी योजनाएं हम ग्रामीणों के लिए चल रही है. इसलिए सभी योजनाओं का लाभ अंतिम से अंतिम व्यक्ति ले सके, इसलिए ग्राम सभा में शामिल होना बहुत जरूरी है. सावन ने ई- श्रमिक कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सभी को ई- श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कहा और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को समय पर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. साथ ही नशा से दूर रहने एवं बच्चों को शिक्षित करने की अपील की. मुखिया सालगे मुर्मू ने सभी ग्रामीणों एवं किसानों को गांव पर ही रहकर मनरेगा में रोजगार करने, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं दीदी बाड़ी योजना से जुड़ने की बात कही. उन्होंने जाहेरटोला मे खराब जलमीनार को बहुत जल्दी बनवाने की बात कही. इसके बाद सभी ने बीजाडीह पंचायत में चल रही आवास योजना का निरीक्षण किया और बंद पड़े आवास का कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को भी जल्दी आवास शुरू करवाने के लिए कहा गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन सोय, मुखिया सालगे मुर्मू, उप मुखिया सीता रानी बास्के, स्वयं सेवक फुलमनी हांसदा, अंतर्मायी पणिहारी, भुटा राउत, सालखान सोरेन, बारी मार्डी, सिनगो टुडू, विरेन्द मार्डी, पीरु मुर्मू, डेबरा मार्डी, चन्द्र मोहन बास्के, बोड़ो बास्के, विक्रम मार्डी, जुझार मार्डी, पंचु मुर्मू, बुधन टुडू, माधव कलिंदी, पोंडा बास्के, मोटु टुडू, बाया मुर्मू उपस्थित थे.

