सरायकेला: गूगल मीट के माध्यम से उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिले में सभी बालू घाट एवं संचालित घाटों की जानकारी ली. बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन, ओवर लोडिंग, स्टॉकयार्ड में क्षमता से अधिक स्टॉक करने वाले के विरुद्ध जांच अभियान चलाकर उचित करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा वैध खनन करने वाले वाहनों के कागजात के साथ जीपीएस टैगींग की जांच करें. उपायुक्त ने कहा मिलन चौक तथा चौका में चेक गेट स्थापित करें जहां चौबीस घंटे पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. गेट पर लगातार अवैध खनन के विरुद्ध जांच की जाएगी साथ ही 27 जनवरी के बाद कोई भी वाहन जिसमे जीपीएस टैगिंग सिस्टम एक्टिव ना हुई हो वैसे वाहनो पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा चांडिल चौका इत्यादि क्षेत्र में नियमित रूप से आवश्यक निरीक्षण कर अवैध खनन करने वाले वाहन के विरुद्ध शख्त से शख्त कार्यवाई करें.
उपायुक्त ने कहा अवैध खनन के विरुद्ध सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण करें. साथ ही साथ स्टॉक यार्ड में भी निरीक्षण करें तथा स्टॉक यार्ड में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करना सुनिश्चित कराएं, उन्होंने कहा बालू स्टॉकयार्ड की जानकारी प्राप्त कर बिना चलान के बालू उठाव पर विशेष ध्यान रखा जाए.
बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.