जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर से 17 वर्षीय नाबालिग युवती अपने घर से 16 लाख रुपए लेकर गायब है. युवती का नाम ऋचा कुमारी है और वह बीते 5 जनवरी से गायब है.
Video
इसको लेकर युवती के पिता अजय कुमार गुप्ता गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और जिले के एसएसपी से अपनी नाबालिग पुत्री को ढूंढने की गुहार लगाई. युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शोषल मीडिया के माध्यम से धनबाद के किसी युवक के चक्कर में पड़कर घर से पैसे लेकर भागी है उन्होंने बताया कि बीते 5 जनवरी को उनकी बेटी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली और लौटकर नहीं आयी.
अजय कुमार गुप्ता (युवती के पिता)
इस संबंध में कोवाली थाने में युवती के गायब होने की जानकारी देते हुए कोवाली पुलिस के साथ धनबाद ढूंढने भी गए मगर युवती का कोई अता पता नहीं चला. उन्होंने आशंका जताई है, कि युवक पैसे लेकर उनकी बेटी की हत्या न कर दे. युवती के पिता ने एसएसपी से अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है.