देवघर: झारखंड के देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय बैंक लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के देवीपुर थाना अंतर्गत हुसैनाबाद से अपराध की योजना बनाते 3 कुख्यात सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बैंक लूट की योजना बना रहे थे. इनमें से कई ने बिहार के अन्य जिलों में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार 5 में से 3 का आपराधिक इतिहास रहा है. जानकारी देते हुए देवघर के सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 2 देसी कट्टा,1 पिस्तौल और 27 जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिर अपराधियों से गहन पूछताछ कर जरूरी जानकारी ले रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन