सरायकेला: वैश्विक त्रासदी कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प कोरोनारोधी वैक्सीन है. केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में वैक्सिनेशन अभियान जारी है. बुधवार तक सरायकेला- खरसावां जिले में 10,19,351 लोगों ने कोरोनारोधी वैक्सीन का पहला, दूसरा और बूस्टर डोज ले लिया है. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कोविड महाटीकाकरण अभियान के तहत सरायकेला- खरसावां जिले में 6773 लोगो का टीकाकरण किया गया.
उन्होंने बताया कि बुधवार को किए गए टीकाकरण में 15+ का पहला टीका 2054, 18+ पहला टीका – 1475, दूसरा टीका – 2244 तथा 45+ पहला टीका- 238, दूसरा टीका- 518 लाभार्थियों को लगाया गया. इस दौरान उन्होंने बताया, कि आज सभी 244 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाया गया. जिले में अब तक 10 लाख 19 हजार 351 लाभार्थियों को कोरोनारोधी वैक्सीन से आच्छादित कर दिया गया है.