कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में इन दिनों प्रतिबंधित मांस का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लागभग डेढ़ दर्जन कसाईखानों का संचालन खुलेआम हो रहा है.
सरकार और जिला पुलिस- प्रशासन के सख्तियों का यहां के कारोबारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. वहीं स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. बताया जा रहा है कि ऐसा करीब एक साल के बाद देखा जा रहा है. हाल के वर्षों में इतने बड़े पैमाने पर कसाईखाने क्षेत्र में संचालित नहीं हो रहे थे.
होते भी थे तो चोरी- छिपे, मगर वर्तमान में स्थिति बेहत ही चौंकानेवाले हैं. वहीं क्षेत्र में हो रहे इस अवैध कारोबार को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. कभी भी यहां बलवा होने की संभावना है.
हमारे सूत्रों ने क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कसाई खानों की तस्वीरें निकाली है जिसे आप भी देख सकते हैं.
देखे प्रतिबंधित कसाईखानों की तस्वीरें