Jamshedpur दवाइयों की खरीद पर जीएसटी हटाने, ऑनलाइन दवाइयों की खरीद पर रोक लगाने, जीडीपी के पांच प्रतिशत हिस्से को स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के आवाहन पर बुधवार को देश भर के तमाम मेडिकल रिप्रेजेंटवटिव हड़ताल पर रहे. जमशेदपुर में भी बीएसएसआर यूनियन के बैनर तले सभी एमआर हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन करते नजर आए. गौरतलब है कि दवाइयों के खरीद पर जीएसटी को हटाने, ऑनलाइन दवाइयों के खरीद पर रोक लगाने, जीडीपी के पांच प्रतिशत हिस्से को स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल किया गया है. साकची स्थित आमबगान मैदान में इस दौरान शहर के तमाम मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की. इन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार से अपनी पुरानी मांगो को लेकर लगातार यूनियन आंदोलन रत है. वर्तमान समय मे दवाइयों के ऑनलाइन खरीद बिक्री से छोटे व्यपारी प्रभावित है और इस क्षेत्र में भी पूंजीपति हावी हो रहे हैं. दवाइयों से जीएसटी अगर हटाया जाए तो दवाइयों के दामों में तीस प्रतिशत की गिरावट होगी. ऐसे तमाम मांगो को लेकर आंदोलन चल रहा है और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.


