आरआईटी: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबाकुटी स्थित मनोकामना मंदिर मंगलवार सुबह मंदिर की सफाई करने पहुंचे दलित युवक नितेश कुमार मालाकार को कन्हैया सिंह और उनके दो बेटों ने बुरी तरह मारपीटकर घायल कर दिया. लहू- लुहान अवस्था में युवक आरआईटी थाना पहुंचा. जहां से युवक को ईलाज के लिए आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
नितेश कुमार मालाकार (पीड़ित युवक)
वहीं युवक की शिकायत पर आरआईटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में धरपकड़ शुरू कर दी है. उधर घटना के बाद आरोपी बाप- बेटे घर से फरार बताए जा रहे हैं. घटना के सम्बंध में नितेश मालाकार ने बताया कि हर दिन वह मनोकामना मंदिर की सफाई के लिए मंदिर जाता है. आज भी वह मंदिर की सफाई कर रहा था, इसी बीच कन्हैया सिंह का छोटा बेटा वहां आया और बोरिंग में लगे पाईप को लेकर उलझ पड़ा. विवाद बढ़ता देख कन्हैया सिंह और उनके बड़े पुत्र भी वहां आ पहुंचे और तीनों ने मिलकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. उसने बताया कि किसी तरह अपनी जान बचाकर वह मंदिर के सेवायत पशुपति सिंह के पास गया, उन्होंने थाना जाने की बात कही. जिसके वह थाना पहुंचा और मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने बताया, कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.