सरायकेला: वैश्विक महामारी और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बीच गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के तमाम अधिकारियों संग बैठक की. उक्त बैठक में उपायुक्त ने कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड अनुरूप मानको के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए 500 लोगो की उपस्थिति में समारोह सम्पन्न कराने की बात कही.
उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित रहेंगे. समारोह में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए फेस मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में कोविड टीका लेने वाले व्यक्ति ही शामिल हो, साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु तथा बच्चो को शामिल ना करें. मुख्य समारोह स्थल पर समारोह के समय विभागीय निर्देश के आलोक में अधिकतम 500 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई है. तथा 2 गज की दूरी मापदंड का अनुपालन करते हुए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर डबल ट्रिपल सीटर सोफा नहीं लगाया जाए, बल्कि फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर एक्सेस कंट्रोल करते हुए समारोह के आगंतुकों की संख्या सीमित रखी जाए. सभी 12 विभागों द्वारा झांकी निकली जायेगी, झांकी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं तथा राष्ट्र तथा देश हित कला संस्कृति पर आधारित होंगी.
सरायकेला बाजार स्थित सभी चौक चौराहों पर स्थापित मूर्तियों की साफ- सफाई एवं माल्यार्पण की जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला को दिया गया. वहीं सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस मछली बिक्री एवं मदिरा का सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे.
समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइज़र के साथ समारोह स्थल में प्रवेश करने वाले लोगों एवं अतिथि, आम नागरिकों का जांच प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे.
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल, प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी एवं सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.