मनोहरपुर: मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है. काफी सजग हो गयी है. हर दिन स्थानीय पुलिस- प्रशासन की ओर से मास्क और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी मनोहरपुर पुलिस द्वारा शहर व आसपास के इलाकों में थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में वाहन व मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम ने कई लोगों को जुर्माना लगाते हुए 4700 रुपए का चालान काटा. वहीं थाना प्रभारी ने लोगों को मास्क और हेलमेट का उपयोग करने की सख्त हिदायत देते हुए लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाऊद कीड़ो, थाना प्रभारी अमित कुमार भरद्वाज एवं मजिस्ट्रेट मंगल सिंह सोय भी उपस्थित थे.