दुमका के लखीकुंडी के ग्रामीणों की सूझबूझ से पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मोहम्मद अरमान अंसारी मोहम्मद इम्तियाज हुसैन और विपिन पंडित बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक डेढ़ एचपी का सबमर्सिबल सेट 80 फीट तार सहित, एक क्रॉन्पटन कंपनी का सबमर्सिबल कंट्रोलर एक सीआरआई कम्पनी का सबमर्सिबल पंप सेट 120 फीट तार सहित, एक क्रॉन्पटन कंपनी का टुल्लू पंप, एक टूटा हुआ ताला, स्क्रू ड्राइवर और रॉड बरामद किया है. इस संबंध में दुमका थाना प्रभारी ने बताया कि वादी प्रमोद कुमार गुप्ता की शिकायत के सत्यापन हेतु वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए दुमका पुलिस की एक टीम लखीकुंडी गांव पहुंची जहां से ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. युवक ने अपना नाम मोहम्मद अरमान अंसारी बताया. सख्ती से पूछताछ के क्रम में उसने अपने अन्य सहयोगियों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ मिलकर पंपिंग सेट की चोरी किया करता है. जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी के क्रम में मोहम्मद इम्तियाज और विपिन पंडित को गिरफ्तार किया गया. विपिन की निशानदेही पर लखीकुंड हरिजन मोहल्ला के तौफीक अली के निर्माणाधीन मकान से तार सहित समरसेबल पंप सेट बरामद किया गया. वहीं अरमान अंसारी और इम्तियाज हुसैन उर्फ लड्डन की निशानदेही पर नगर थाना के दुधानी निवासी रंजीत कुमार झा के घर और बाड़ी से 80 फीट तार सहित डेढ़ एचपी का समर्सिबल पंप सेट और क्रॉन्पटन का समर्सिबल कंट्रोलर बरामद किया गया है. वहीं अरमान अंसारी की निशानदेही पर वादी प्रमोद गुप्ता के घर के पीछे खेत से टूटा ताला, स्क्रू ड्राइवर और रॉड बरामद किया है. साथ ही नूरपाड़ा निवासी मोहम्मद मंजर के घर से एक क्रॉम्पटन कंपनी का टुल्लू पम्प बरामद किया गया है. बताया गया, कि सभी खेतों और घरों से पंपिंग सेट और मोटर की चोरी करते हैं. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video