जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा. परिजनों ने डॉक्टर जयंत कुमार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. बताया जाता है कि जोजोबेड़ा कृष्णा नगर निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार को चार दिन पूर्व एक्सीडेंट के बाद यहां भर्ती कराया गया था.


विज्ञापन
डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक का एक हाथ काट दिया था. उसके बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया. पुनः मरीज को दर्द अनुभव होने पर यहां लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया, कि जब मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ, फिर डिस्चार्ज कैसे कर दिया गया. उधर हंगामा की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.

विज्ञापन