जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को
राज्य शहरी विकास अभिकरण, नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में
सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के उन्मूलन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के बीच कराते हुए यथाशीघ्र प्रतियोगिता की अंतिम सूची विद्यालय के माध्यम से प्रस्तुत करने का अनुरोध पत्र के माध्यम से किया गया है.
निबंध का विषय इस प्रकार है
ग्रुप 1.वर्ग 8, 9, 10 के विद्यार्थियों के लिए
निबंध विषय
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन में कमी, पुन: उपयोग, पुनर्चक्रण के सिद्धांत, जीरो प्लास्टिक वेस्ट स्कूल इवेंट्स के लिए अभिनव विचार, वैकल्पिक उत्पादों के माध्यम से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों के प्रभावों को कम करना
ग्रुप 2 वर्ग 11,12 के विद्यार्थियों के लिए
निबंध विषय
प्लास्टिक कचरे के लिए एक परिपत्र अर्थव्यवस्था बनाने में नागरिकों की भूमिका, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में युवाओं की भूमिका, नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से एकल उपयोग प्लास्टिक उत्पादों के विकल्प को मुख्यधारा में लाना
बताया गया कि निबंध हिंदी, अंग्रेजी व राज्य के क्षेत्रीय भाषा में लिखे जा सकते है. इसमें तीन स्तर पर अवार्ड दिए जायेंगे, जो जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर का होगा. जिला स्तर पर कुल 18 अवार्ड दिए जाएंगे. इसमें हिंदी में 3, अंग्रेजी में 3 व राज्य के क्षेत्रीय भाषा में 3 (ग्रुप 1 एवम 2 दोनो के लिए) पुरस्कार के रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का अवार्ड सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. अवार्ड का चयन जिला स्तरीय कमिटी द्वारा की जाएगी. वहीं राज्य स्तर पर
कुल अवार्ड 18 दिए जाएंगे. जिसमें हिंदी में 3, अंग्रेजी में 3 व राज्य के क्षेत्रीय भाषा में 3 (ग्रुप 1 एवम 2 दोनो के लिए) पहला पुरस्कार 5000 + अवार्ड सर्टिफिकेट, दूसरा पुरस्कार 3000 + अवार्ड सर्टिफिकेट एवं
तीसरा पुरस्कार 2000 + अवार्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अवार्ड का चयन राज्य स्तरीय कमिटी द्वारा की जाएगी. वहीं राष्ट्रीय स्तर कुल 30 अवार्ड दिए जाएंगे. इसमें हिंदी में 5, अंग्रेजी में 5 व राज्य के क्षेत्रीय भाषा में 5 (ग्रुप 1 एवम 2 दोनो के लिए)
पहला पुरस्कार 25,000+ अवार्ड सर्टिफिकेट, दूसरा 15,000 + अवार्ड सर्टिफिकेट एवं तीसरा 10,000 + अवॉर्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं
संतावना पुरस्कार दो अवार्ड दिए जाएंगे इसके तहत 5,000+ अवॉर्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा. अवार्ड का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कमिटी द्वारा की जाएगी.