मनोहरपुर: वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने को लेकर सोमवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कन्हैया लाल उरांव की अध्यक्षता में एएनएम, स्वास्थ्य सहिया समेत स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गांव- गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाने को लेकर चर्चा की गई.
लोगों को मास्क का उपयोग करने कोरोना सबंधी लक्षण पाए जाने पर अविलंब अस्पताल पहुंच कर जांच कराने को लेकर ग्रामीणों जागरूक करने को कहा. इसके अलावा गांव के छूटे हुए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने व उन्हें वैक्सीन लेने को लेकर प्रेरित करने को कहा. चिकित्सा पदाधिकारी ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की रफ्तार तेज करने को कहा. कहा कि जिन लोगो को पहला डोज नहीं दिया गया है उन्हें पहला डोज देने, समय पूर्ण होने पर दूसरा डोज जल्द से जल्द देने को कहा. इससे पूर्व बीडीओ हरि उराँव ने भी बैठक में भाग लिया, तथा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वोटर लिस्ट के अनुसार छूटे हुए लोगो को वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने को कहा. उन्होंने कहा, कि वोटर लिस्ट के अनुसार वेक्सीनेशन शत प्रतिशत किया जाए. इसके अलावा सुदूर क्षेत्र में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने को लेकर कैम्प लगाने व आवश्यकता अनुसार हर संभव सहयोग देने की बात भी कही. मौके पर यशवंत कुमार, मुखिया अणिमा एक्का, एएनएम प्रेमी लोमगा, एनी लुगुन, आदि मौजूद थे.