गया: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ. जिसमें मतगणना के बाद गया के अशोक कुमार आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए. अशोक आजाद सक्रिय राजनीति से भी जुड़े हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में नालंदा जिला से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. गया जिला के टिकारी प्रखंड के रेवई गांव के रहने वाले अशोक कुमार आज़ाद कई शैक्षणिक संस्थानों का भी संचालन करते हैं.
मालूम हो की बोधगया के एक निजी होटल परिसर में महासभा का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें बिहार के अलावे झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से आए हजारों प्रतिनिधियों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद अशोक कुमार आजाद ने बताया, कि कुछ वर्षों से आपसी विवाद के कारण महासभा की सक्रियता कुछ कम हो गई थी, उनकी पहली प्राथमिकता होगी, कि सभी को एकजुट कर महासभा की सक्रियता पूर्वतः बहाल करना. साथ ही महासभा के बैनर तले समाज की सेवा करना. उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी है. इसलिए समाज का एकीकरण करना हमारी प्राथमिकता होगी. लोगों की समस्याओं को दूर करने का भी प्रयास होगा. उन्होंने कहा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा वर्षों पुरानी संगठन है, जो काफी सशक्त रूप से चली आ रही है.
अशोक कुमार आजाद (नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट