जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार को के साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के पीछे लगनेवाले दैनिक सब्जी मंडी पहुंचे.
दरअसल सरयू राय सब्जी विक्रेताओं से दुकान लगाने के एवज में वसूली की शिकायत पर यहां जांच करने पहुंचे. जहां जांच के क्रम में पूछताछ में विधायक ने पाया कि गरीब सब्जी विक्रेताओं से 30 से 50 रुपए की वसूली की जाती है.
visual
जिसपर सरयू राय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए तत्काल जेएनएसी, साकची थाना और सिटी एसपी को फोन कर अवैध वसूली पर रोक लगवाने का निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दिया, कि दुबारा अगर ऐसी शिकायत मिलेगी तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.
सब्जी विक्रेता
सरयू राय ने बताया हर दिन पार्किंग ठेकेदार के गुंडे दैनिक सब्जी विक्रेताओं से 50 से 60 हजार रुपए की अवैध वसूली करते हैं. थाना को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया, कि थाना की ओर से कहा गया, कि अब तक वसूली से संबंधित किसी की शिकायत नहीं मिली है. जिस पर सरजू राय भड़क उठे और कहा अगर गवाही लेनी है तो मुझे थाना बुलाइए मैं शिकायत दर्ज कराता हूं, हालांकि सरयू राय के तेवर को देखते हुए साकची थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
सरयू राय (विधायक- जमशेदपुर पूर्वी)