दुमका: शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा द्वारा रविवार को शहर के हटिया परिसर स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों, कान्हू पाड़ा हरिजन कालोनी एवं दुधानी नेशनल स्कूल के पीछे रहने वाले सफाई कर्मियों के परिजनों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु राहत सामग्री, साबुन और मास्क का वितरण लोगों को कतारबद्ध और समाजिक दूरी का पालन कराते हुए किया गया. सोसायटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दुमका शाखा को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मुख्यालय, नई दिल्ली से मेसर्स अरामको एवं नेस्ले के सौजन्य से राहत सामग्री के रूप में साबुन राजभवन रांची के माध्यम से प्राप्त हुआ है. राजभवन के निर्देश पर सोसाइटी कोरोना वारियर के रूप में काम करते हुए अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है. इसी क्रम में शहर के हटिया परिसर में बाजार समिति में काम करने वाले मजदूरों, रिक्शा- ठेला चालकों एवं सफाई कर्मियों के बीच साबुन, फेश मास्क का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सोसाइटी के वाइस डॉ चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने कहा, कि कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को समाजिक दूरी का पालन अवश्य करना चाहिए. बिना मास्क पहने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. बचाव के लिए दो मास्क धारण करें जिसमें एक सर्जिकल मास्क होना चाहिए. अति आवश्यक होने पर ही बाजार या सार्वजनिक स्थलों पर जाएं.
सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया, कि लोगों को कोविड 19 के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देश का सख्ती से पालन करना चाहिए. सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग सभी को करनी चाहिए. समय- समय पर साबुन या हैंडवॉश से हाथ अवश्य धोएं. दुमका शाखा को राजभवन रांची से जरूरतमंदों को बांटने के लिए राहत सामग्री मुहैया कराया गया है, जिसे सोसायटी द्वारा लगातार वितरण किया जा रहा है. मौके वाइस चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, अधिवक्ता धर्मेंद्र नारायण प्रसाद, रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य दशरथ महतो सहित कई लोग शामिल थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video