जमशेदपुर पूर्वी की बस्तियों में पेयजल कनेक्शन देने के मामले में टाटा स्टील युटिलिटीज की वादाखिलाफी के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के आह्वान पर रविवार को केबुल बस्ती न्यू डीएस फ्लैट मैदान में “जलसत्यग्रह” अभियान की शुरुआत हुई. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने बताया कि सरकार के साथ हुए करार के तहत जुस्को को क्षेत्र में पानी की सप्लाई करनी है.
मगर जुस्को अपने वायदे से मुकर रही है. इसको लेकर जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया, ताकि सरकार और जुस्को की निंद्रा टूटे और क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सके. हालांकि विधायक के विरोध को देखते हुए जुस्को ने 15 दिनों समय मांगा है. विधायक सरयू राय ने भरोसा जताया, कि उनकी मांगों पर जुस्को पुनर्विचार करेगी, और क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सकेगा. उन्होंने बताया, कि सोमवार को उनके कार्यकर्ता जुस्को को सूची सौंपेंगे, ताकि जिन बस्तियों के लोगों को पानी नहीं मिल रही, उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके. वैसे उन्होंने साफ कर दिया है, कि अगर जुस्को अपने वायदे से मुकरती है, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.