सरायकेला: सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विजय ग्राम स्थित राम बाबा आश्रम में शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर आश्रम के बाबा मृत्युंजय ब्रह्मचारी ने लोगों के बीच मकर प्रसाद का वितरण किया. जानकारी हो कि राम बाबा आश्रम में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के दिन आश्रम की ओर से मकर प्रसाद का वितरण किया जाता है. मकर प्रसाद का काफी महत्व है जिसे चावल चूड़ा गुड़ एवं विभिन्न फल को मिलाकर तैयार किया जाता है. इसका जितना महत्व है उतना यह प्रसाद स्वादिष्ट भी होता है. प्रति वर्ष की भांति शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर बाबा मृत्युंजय ब्रह्मचारी ने मकर प्रसाद वितरण किया जिसे काफी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने, कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के राजू शर्मा समेत कई सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
विज्ञापन
विज्ञापन