रांची: मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी रांची में इस बार कपड़े की पतंग की एंट्री हुई है. यह पतंग आम पतंग नहीं, बल्कि कोरिया से आया हुआ पतंग है. जिसकी खूब डिमांड हो रही है. शहर के पुराने पतंग विक्रेता के यहां ऐसे पतग के खरीदारों की लंबी लाइन लग रही है. हालांकि दुकान में करोना के बीच पहले की तरह भीड़ नहीं है. लेकिन लोग इस बार मकर संक्रांति पर इस तरह के खास पतंग को उड़ा कर यह त्यौहार मनाना चाह रहे हैं. युवाओं में इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया. खास प्रकार के कपड़ों से निर्मित कोरियाई
पतंग की कीमत रांची के बाजारों में 200 रु. से लेकर 700 रु. तक उपलब्ध है, जो कई शेप में मौजूद है. इसके अलावा कागज की पतंगों में मोदी पतंग, सलमान खान पतंग, छोटा भीम पतंग, डोरेमोन पतंग की भी खूब बिक्री हो रही है. वही मांझा में डेढ़ सौ से लेकर 300 सौ तक के धागे भी उपलब्ध हैं. बताते चलें कि रांची के मोहम्मद तालिब हर साल नए क्वालिटी के पतंग ग्राहकों को उपलब्ध करते आये है. साथ ही शहर में गंगा- जमुनी तहज़ीब को कायम रखने के लिए हमेशा समाज हित मे होने वाले कार्य भी करते रहते है. यही वहज है कि इनकी दुकान पर ज्यादा खरीदार पहुंचते है.