राजनगर प्रखंड के बड़ा कुनाबेड़ा गांव के स्थानीय निवासी सह कलाकार गोपाल महतो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. उनका नया एलबम “मकर पर्व” पिछले दिनों यूट्यूब पर रिलीज हुआ. जिसके बाद उनके गाने को स्थानीय लोग खूब पसंद कर रहे है.
उनके गाने को यूट्यूब चैनल gopal jhumar में देखा जा सकता है. यह अल्बम झारखंड की संस्कृति को दर्शाता है. यह गीत कुड़माली व बंगाला भाषा में गया गया है, जो इस वर्ष मकर पर्व यानी टुसु पर्व के मौके पर खूब सुनने को मिल रहा है. इस गीत को गोपाल महतो ने गाया है. संगीतकार त्रिनाथ बारिक है. एलबम के निर्माता संजय भाई, अभिनीत सोनाई, प्रिया एवं टीम निर्देशक धोनु ठाकुर, रिकॉर्डिंग और मास्टरिंग मोनू दा, स्टूडियो एमके स्टूडियो पुरुलिया,
देखें यूट्यूब लिंक-
कैमरामैन गौतम दा है. वीडियो संपादक रोहित, संगीत मोनू ओझा एवं सयोगी रिंकू दा, दिनेश रजक की इस एल्बम में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.