जमशेदपुर: देशभर में आज लोहड़ी की धूम है. मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व सिख समुदाय के लोग लोहड़ी मनाते हैं. मान्यता है कि सूर्य के उत्तरायण से संबंधित यह पर्व समृद्ध विरासत और परंपरा से जोड़ता है. अकबर के काल में लड़कियों की खरीद बिक्री वाले बाजार को दुल्ला भट्टी ने बंद करवाया था. लड़कियों को व्यापारियों के चंगुल से मुक्त करवाकर उनकी शादी करवाई थी. लोहड़ी के दिन दुल्ला भट्टी को पंजाबी समुदाय याद करता है और लड़कियों को उपहार दिए जाते हैं और नवविवाहित तथा परिवार में जन्मे पहले बच्चे को बधाई दी जाती है. पंजाबी समुदाय अग्नि में नई फसल यथा मूंगफली, मकई, गुड़, तिल समर्पित कर परिवार, समाज एवं राष्ट्र की उन्नति की अरदास करता है. इधर जमशेदपुर में भी सिख समुदाय के लोग घरों में ही अपने लोगों के साथ लोहड़ी माना रहे हैं और एकदूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दे रहे हैं.


