जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को सिखों ने लोहड़ी की बधाई दी. सांझी को भी आवाज़ के सरदार सतवीर सिंह सोमू ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय एवं झारखंड के फलक पर संगठन मजबूत होगा. समृद्ध एवं मजबूत झारखंड के निर्माण की दिशा में संगठन के कार्यकर्ता इस मकर संक्रांति लोहड़ी के समान नई ऊर्जा प्राप्त करेंगे.
सोमू के अनुसार सूर्य के उत्तरायण से संबंधित यह पर्व समृद्ध विरासत और परंपरा से जोड़ता है. अकबर के काल में लड़कियों की खरीद बिक्री वाले बाजार को दुल्ला भट्टी ने बंद करवाया था. लड़कियों को व्यापारियों के चंगुल से मुक्त करवाकर उनकी शादी करवाई थी. दुल्ला भट्टी को पंजाबी समुदाय याद करता है और लड़कियों को उपहार दिए जाते हैं और नवविवाहित तथा परिवार में जन्मे पहले बच्चे को बधाई दी जाती है. पंजाबी समुदाय अग्नि में नई फसल यथा मूंगफली, मकई, गुड़, तिल समर्पित कर परिवार, समाज एवं राष्ट्र की उन्नति की अरदास करता है.