विश्व युवा दिवस के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विधायक सरयू राय ने बड़ी सौगात दी है. जहां बुधवार को विधायक सरयू राय ने विधायक निधि से टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर और श्रीकृष्ण मंदिर की तलहटी में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा के लिए भूमिपूजन किया. भूमि पूजन के बाद विधायक सरयू राय ने बताया एक साल के भीतर यानी स्वामी जी की अगली जयंती तक प्रतिमा स्थापित हो जाएगी.
Video
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य देश की गौरवशाली संस्कृति और स्वामी जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया स्वामी जी ने जो सपना देखा था, कि देश और समाज तभी खुशहाल हो सकता है, जब युवा स्वस्थ रहेंगे. टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के समीप का इलाका काफी मनोरम है. इसे और मनोहारी बनाने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी कलाकृति का जौहर दिखाएंगे. इसके लिए स्थानीय कंपनियों के सीएसआर के मध्य से भी सहयोग लेने की बात उन्होंने कही है.
सरयू राय (विधायक- जमशेदपुर पूर्वी)
विदित रहे कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था, जिसका समापन भी आज हो गया है. विधायक सरयू राय ने इसके लिए क्षेत्र की जनता से मिले सहयोग की सराहना की और उन्होंने युवाओं से स्वस्थ रहने के लिए नशापान का त्याग करने की अपील की.