बीते 5 जनवरी को पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोके जाने को लेकर देशभर के भाजपाई आक्रोशित हैं. इसके पीछे भाजपा कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हुए देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इधर बुधवार को जमशेदपुर में भाजपाइयों ने पंजाब की चन्नी सरकार और कांग्रेस के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.
हालांकि राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियम प्रभावी है, बावजूद इसके भाजपाइयों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आपको बता दें कि पिछले दिनों कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जमशेदपुर सांसद पर मामला भी दर्ज हो चुका है. इधर एक बार फिर से भाजपाइयों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए साफ कर दिया है, कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, चाहे नियम- कानून को ताक पर ही क्यों न रखनी पड़े. वैसे भाजपा नेताओं ने दावा किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, मगर तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है. जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव से लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए विरोध जारी रखने की बात कही.