सरायकेला- खरसावां जिला के चौका- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत मां रोहिणी ढाबा के समीप झांझर पुलिया के समीप बुधवार सुबह एक कोल डस्ट लदा ट्रक JH010CF- 1666 बीच सड़क पर पलट गया. दुर्घटना के समय वाहन की गति काफी तेज थी जिसके कारण पलटने के बाद ट्रक 30 फीट से अधिक दूरी तक घसीटता चला गया.
वैसे गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया, अन्यथा जान- माल को काफी क्षति पहुंच सकती थी. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर व अन्य लोग जमा हो गए. इस बीच सूचना पाकर कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार एवं एएसआई किशोर मुंडा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवागमन को सामान्य कराया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक धनबाद से कोयला डस्ट लेकर कांड्रा की ओर आ रही थी. जैसे ही कांड्रा झांझर पुलिया के पास पंहुचा की ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वैसे ऊपरवाले का लाख- लाख शुक्र है, कि इस घटना में इंसानी जान की कोई क्षति नहीं हुई.