रांची RANCHI: राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर झारखंड सचिवालय पर पड़ रहा है. सचिवालय में बैठकों पर अघोषित पाबंदी लगा दी गई है.
विज्ञापन
सरकार के वरीय पदाधिकारी बैठकों के लिए अधिकारियों को भौतिक रूप से उपस्थित होने के लिए नहीं बोल रहे हैं. वर्चुअल बैठकों का दौर चल रहा है. मंत्री और अफसर अपने घरों से ही फाइलों को निपटा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और बच्चे कोरोना संक्रमित है, हालांकि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर भी वे अपने आवास से ही ऑनलाइन दिशा- निर्देश दे रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी पॉजिटिव है. अन्य मंत्रियों में डॉ रामेश्वर उरांव, जगन्नाथ महतो, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, हफीजुल और बादल पत्रलेख भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से कार्य निपटा रहे हैं.
Exploring world
विज्ञापन