सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर कोविड टीकाकरण एवं कोविड सैंपल टेस्टिंग कार्य का प्रखंडवार समीक्षा किया. डीसी ने कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर कोविड टीका से वंचित सभी लोगो को महाटीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण करने के निर्देश दिए. डीसी ने कहा सभी बीडीओ प्रखंड क्षेत्र में हुए टीकाकरण की सूची तैयार करें, जिनमे कोविड का पहला टीका, दूसरा टीका एवं टीका से वंचित लाभुकों का फॉर्मेट तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बीडीओ को प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र में 1500- 1500 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा शत- प्रतिशत टीकाकरण को लेकर तेजस्विनी ग्रुप, सभी बीईईओ, स्कूल कॉलेज के प्राचार्य, जनप्रतिनिधि व मीडिया का सहयोग लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बीडीओ को डोर टू डोर टीकाकरण, कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस समेत सभी टीकाकरण टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन समीक्षा करने की बात कही. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया जिले के 78 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है, और शेष लोगों के टीकाकरण के लिए अभियान जारी है. जिले में वर्त्तमान में 80 हजार वैक्सीन उपलब्ध है. डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ व एमओआईसी को कोविड संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीकाकरण, सैंपल टेस्टिंग तथा कोविड गाइडलाइन के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. डीसी ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं, आवास योजना के साथ 14 वें व 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रखंडवार समीक्षा किया. डीसी ने सभी योजनाओं के लंबित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. डीसी ने कहा सभी बीपीएम यह सुनिश्चित करे कि विकास योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिले. मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीपीआरओ धनवीर लाकड़ा, समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा समेत सभी बीडीओ, बीईईओ व बीपीओ उपस्थित थे.
Wednesday, November 6
Trending
- sharda-sinha-pass-away ब्रेकिंग: नहीं रही सुरों की मल्लिका शारदा सिन्हा; पुत्र अंशुमान ने की पुष्टि; संगीत जगत में छाई मायूसी
- ckp-medicity-square-inauguration चक्रधरपुर: मेडिसिटी सक्यार एण्ड मेडिसिटी फार्मा का हुआ उद्घाटन
- adityapur-tribute आदित्यपुर: जनप्रतिनिधियों ने दी दिवंगत पूर्व पार्षद विनीता अविनाश और मानोज कुमार को श्रद्धांजलि; ओमप्रकाश ने बिजली विभाग पर उठाए सवाल; पुरेन्द्र- नीतू ने बताया अपूर्णीय क्षति
- jamshedpur-chitragupta-pratima-visarjan जमशेदपुर: भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया विसर्जन; खास से आम लोग रहे मौजूद
- kuchai-voter-awareness-campaign कुचाई: नक्सल पहाड़ी क्षेत्र जोम्बरो में नुक्कड़ नाटक कर मत के अधिकार का प्रयोग हेतु किया प्रेरित
- adityapur-nagar-nigam आदित्यपुर: तैयार हो गया नगर निगम का 90 फीसदी छठ घाट; फिर छले गए बाबाकुटी वासी; जिला प्रशासन ने किया डेंजर जोन घोषित; 65 लाख का छठ घाट चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार कौन ?
- kuchai-sonaram-bodra-campaign कुचाई: भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने कुचाई के विभिन्न गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
- kharsawan-rural-sports खरसावां: बड़ाबाम्बो में दिपावली क्रिकेट धमाका का हुआ आयोजन, विजेता हुए पुरस्कृत