गम्हरिया प्रखंड के जयकान पंचायत क्षेत्र के ब्राह्मण डूंगरी गांव के ग्रामीणों को गम्हरिया पूर्वी भाग 14 के जिला परिषद उम्मीदवार मानिक गोप के प्रयास से नए बोरिंग (नलकूप) का सौगात मिला. बता दें, कि जिला परिषद उम्मीदवार मानिक गोप लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे है.
जिसके तहत ब्राह्मण डूंगरी गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए पेयजल समस्या को दूर करने हेतु यूसीएल कंपनी से सम्पर्क स्थापित कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराते हुए सोमवार को ब्राह्मण डूंगरी गांव में नए चापाकल का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. वहीं इस कार्य मे यूसीएल प्रबंधक, ग्राम प्रधान मनसा टूडू, बनमाली नायक, समीर मंडल, डीजल महतो, हरेन महतो, बीजू महतो, पवन मंडल, शिवचरण महतो, सुसेन मूडी, रसराज मुर्मु आदि का काफी सराहनीय योगदान रहा. वहीं जिला परिषद उम्मीदवार मानिक गोप ने बताया, कि इसी प्रकार और दो गांव में नए- नए चापाकल की भी व्यवस्था की गई है. जिसका आगामी तिथि को शिलान्यास किया जाएगा.