दुमका ज़िले शिकारीपाड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजू कलम ने शिकारीपाड़ा के डीलरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. अंचलाधिकारी ने डीलरों को संबोधित करते हुए बताया, कि आकस्मिक समय में जिनके पास कार्ड नहीं है, उनको भी चावल देना है.
सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है, और वितरण भी ऑनलाइन ही करना है. अब तक जिन डीलरों ने शोभा- शोभरण योजना के तहत धोती- साड़ी का शत- प्रतिशत वितरण नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द वितरण करना है. उन्होंने आज ही उनके पैसे जमा कराने के निर्देश दिए. सीओ ने सख्त निर्देश देते हुए पीडीएस डीलरों को समय पर उपभोक्ताओं को सरकारी अनाजों का वितरण करते हुए सॉफ्टवेयर अपडेट करने की नसीहत दी. वहीं सीओ ने वैसे डीलरों की सूची तलब की जिनके क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहता है साथ ही वैसे डीलर जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके आश्रितों से भी आवेदन तलब किए हैं. मौके पर ललिता दास, पतंजलि दास, सतीश रविदास, सन्टू दास, अतु बीटी, एवं महिला मंडल मुर्गा बनी, अनुपम, हेमलाल हांसदा, सूरज मुखी, प्रमिला हांसदा, समीर मंडल आदि कई डीलर मौजूद थे.