राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित राज्य के सभी कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य लाभ को लेकर जमशेदपुर के कांग्रेसियों ने सिदगोड़ा शिव मंदिर में हवन पूजन किया. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर महानगर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय खां ने देते हुए बताया, कि राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य के मंत्री और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सहित संक्रमित हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर हवन पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की.
विज्ञापन
विज्ञापन