सरायकेला: राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बीते दिनों राज्य में 15 जनवरी तक कई पाबंदियां लगाने का आदेश जारी किया है, परंतु सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का सरकारी विभागों में ही उल्लंघन हो रहा है. शिक्षा विभाग में अभी भी बायोमैट्रिक हाजरी बंद नहीं हुई है, जबकि सरकार ने बायोमैट्रिक हाजरी बंद रखने का आदेश दिया है.
इधर जिले में वर्चुअल की जगह अभी भी ऑफलाइन कार्यशाला आयोजित किये जा हैं. इसका ताजा उदाहरण जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आदेश से मालूम चलता है. जिसमें आगामी 10 जनवरी को जिले के तमाम बीपीओ, बीआरपी तथा एमआईएस को- ऑर्डिनेटर को कार्यशाला में उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है, जबकि अभी सरायकेला- खरसावां जिले में कोरोना तेज रफ्तार से फैल रही है. जिले में हर दिन कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं. इससे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों का मानना है, कि अभी वर्चुअल मींटिंग होनी चाहिए, लेकिन पदाधिकारी ऐसे ऑफलाइन आदेश जारी कर स्वयं कोरोना बीमारी के चपेट कर्मचारियों को धकेलने का काम कर रहे हैं. यह सरकार के कोरोना गाइडलाइन का घोर उल्लंघन है.