आदित्यपुर: राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार और जिला प्रशासन सख्ती से राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर हर जरूरी एहतियात बरत रही है. इसकी रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने आंशिक सख्ती भी लगाई है, मगर अभी भी लोग नियमों को ताक पर रखते हुए इधर- उधर घूमते नजर आ रहे हैं. इधर शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना प्रभारी रात 8:00 बजे के बाद दल बल के साथ सड़कों पर उतरे और खुले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को चेतावनी देते हुए जबरन दुकानों को बंद कराया. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने दुकानदारों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. वहीं उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर फिर से गाइडलाइंस की अनदेखी करते पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. वही थाना प्रभारी के एक्शन में आते ही रात 8:00 बजे के बाद दुकान लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. हालांकि पहले दिन उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई है.

