सरायकेला: सरायकेला जिला प्रशासन व मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला के सहयोग से 9 जनवरी रविवार को स्थानीय अटल चौक (गैरेज चौक) स्थित संतोषी मंदिर के पास वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. वैक्सीनेसन कैंप सुबह 10 बजे से शुरु होगी जिसमें 15 से 18 वर्ष तक के किशोर किशोरियो के साथ 18 प्लस व 45 प्लस वर्ग सभी लोगो को वैक्सीन दी जैएगी. इसकी जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी ने बताया वैक्सीन से वंचित व योग्य सभी लोग कैंप में पहुंचकर टीका लें. कैंप में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनो टीका उपलब्ध रहेगा. चौधरी ने बताया कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के साथ वैक्सीनेसन कराना है.
विज्ञापन
विज्ञापन