जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने शनिवार को जमशेदपुर उत्तरी सुनसुनगढ़िया पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि नाली के बिल के एवज में श्वेता जैन ने लाभुक समिति के ठेकेदार रवि कांत शर्मा से 21% कमीशन की मांग की थी, डील 25 हजार में हुआ था. आज 10 हजार रुपए देने की बात हुई थी. इसकी जानकारी ठेकेदार ने एसीबी को दी. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और श्वेता जैन को दस घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. जहां एसीबी मुख्यालय में महिला कर्मी से पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है, कि कोल्हान के इतिहास में पहली बार किसी महिला कर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है.
विज्ञापन
विज्ञापन