जमशेदपुर: सीपी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती की प्रभारी प्रधानाध्यपिका के सावित्री 31 दिसंबर 2021 को सेवानिर्वित हो गई. जिसके आलोक में शनिवार को सीपी समिति सभागार में विद्यालय समिति एवं शिक्षकों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक खेमलाल चौधरी, महामंत्री परमानंद कौशल, निवर्तमान प्रधानाध्यपिका के सावित्री और प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की.विद्यालय में 27 वर्ष 7 महीने सेवा देने के बाद के सावित्री सेवानिर्वित हुई है. अपने उद्द्गार मे के सावित्री ने कहा कि इस विद्यालय ने मुझे बहुत कुछ दिया है. रिटायरमेंट के बाद भी विद्यालय को कभी भी मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव तत्पर रहूंगी. समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और संरक्षक खेमलाल चौधरी ने पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल एवं गिफ्ट दे कर उनको सम्मनित किया. शिक्षकों द्वारा भी बुके, एवं ट्रॉली बैग दे कर सम्मानित किया गया. नम आंखों से शिक्षकों ने अपने सहयोगी को विदाई दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत एवं गीत ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नही होते उनकी सेवा अवश्य समाप्त हो जाती है, लेकिन उनके गुण कभी समाप्त नही हो सकते. वो जिस जगह, जिस अवस्था, में जहां रहे, वहीं शिक्षा का अलख जगा सकती है. देश के कर्णधारो के भविष्य निर्माता शिक्षक ही है. उन्होंने के सावित्री के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. संरक्षक खेमलाल चौधरी ने कहा, कि लगभग 28 वर्षो तक विद्यालय में अपनी सेवा प्रदान कर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में सावित्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विद्यालय उनके इस अमूल्य योगदान को कभी भूल नही सकता.
महामंत्री परमानंद कौशल और शिक्षक नागश्री सामद ने भी अपने- अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुरुपदो गोप ने किया. स्वागत भाषण चांद मास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवनारायण साहू, सालिक राम देवांगन, रामनरेश साहू, संतोष साहू, वीरेंद्र कुमार, रेमन कुमार, ओम प्रकाश साहू, राकेश साहू, खेमलाल साहू, बेदु बाई, जेशपलाल देवांगन, नारायण सिरदार, चंदन दास मानिकपुरी, धनेश्वर लाल, रूप चंद देवांगन, अशोक कुमार सिंह, दिनेश साहू, शिक्षकों में नागश्री सामद, त्रिलोचन कौर, हीरा दास, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी देवी, अनुसूइया कुमारी, सुमन सिंह, श्रीमती आदि उपस्थित थे.