झारखंड सरकार द्वारा चलाये गए अभियान “आपका अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” अभियान में बरती जा रही कोताही के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा “जनता आपके द्वार” नामक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से राज्य भर के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा जा रहा है. शनिवार को जमशेदपुर में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को भी इन्होंने मांग पत्र सौंपा. इसके माध्मय से इन्होंने कहा, कि सरकार द्वारा इस अभियान में केवल धोखा देने का कार्य किया गया है, न ही लोगों को राशन कार्ड मिल रहा है, न ही वृद्धा और विधवा पेंशन. मनरेगा के तहत रोजगार भी उपलब्ध नही करवाया जा रहा है. साथ ही किसानों के धान क्रय का मूल्य भी नही दिया गया. और तो और धान का क्रय भी पूरी तरह नही किया गया. ऐसे तमाम 13 मांगो को लेकर पार्टी राज्य भर में “जनता आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे हैं. साथ ही सरकार और प्रशासन से इन सभी मांगों के निष्पादन की भी मांग करती है.

