गुमला: झारखंड में एकबार फिर से नक्सली गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है. इसबार नक्सली ज्यादा हिंसक हो रहे हैं. ताजा घटना गुमला जिले का है. जहां जिले के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के कुजांम माइंस में शुक्रवार देर रात माआवोदियों ने बाक्साइड माइंस के दर्जन भर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि माओवादियों ने लेवी के लिए वारदात को अंजाम दिया है. जब गाड़ियों में आग लपटें उठ रही थी उसी दौरान विस्फोट की एक तेज आवाज ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया. ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल कर देखने लगे तो उठ रही आग की लपटों के बीच विस्फोट हो रहे थे. वहीं जब माओवादियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात का ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीण अपने घरों से नहीं निकले. बताया जा रहा है कि करीब 20 की संख्या में में माओवादी एक सफेद व एक काली रंग के दो बोलेरो में हथियार से लैस होकर कुजांम माइंस पहुंचे थे. माइंस पहुंचने के बाद वाहन के समीप तैनात कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर वहां से खदेड़ दिया. कर्मचारियों के वहां से जाने के बाद वाहनों को एक- एक कर आग के हवाले कर दिया. आग की लपटों व घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी. सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ते के रंथू उरांव एवं लजीम ने घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने माइंस के समीप खड़े दो ड्रिल मशीन, दो जेसीबी, चार हाइवा, छह एक्सरावेटर सहित दर्जन भर वाहनों में आग लगा दी. जहां देखते ही देखते करीब दस करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि माओवादियों ने साढ़े आठ बजे से लेकर नौ बजे तक घटनास्थल पर उत्पात मचाया. माओवादियों के भय के कारण वाहन चालक व अन्य कर्मचारी भी उनका विरोध नहीं कर सके और अपनी आंखों के सामने ही वाहनों को जलता देखते रहे. बता दें कि घटनास्थल से कुजांम पिकेट मात्र दो किलोमीटर दूरी पर है. बावजूद इसके रात होने के कारण पुलिस की टीम वहां नहीं पहुंच पाई, जिसका फायदा माओवादियों ने उठाया और उत्पात मचाकर वहां से चले गए.इस संबंध में गुमला एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने बताया कि कुजांम माइंस के पास माओवादियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस की टीम को घटनास्थल भेजा गया है. कितने वाहन जले हैं यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. विदित रहे कि झारखंड में बीते एक महीने के भीतर नक्सलियों ने राज्य के अलग- अलग जिलों में जमकर उत्पात मचाया है. जिससे राज्य सरकार पुलिस और सुरक्षाबलों पर सवाल उठ रहे हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन