सरायकेला: बुधवार को पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को बाधित करने के खिलाफ शुक्रवार को सरायकेला जिले के भाजपाईयों ने आमदा खादी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लिये कांग्रेस पार्टी व पंजाब की चन्नी सरकार के खिलाफ धरना दिया. भाजपाईयों के हाथों में कांग्रेस को सदबुद्धि दे लिखा बैनर- पोस्टर था. इस दौरान मुख्य रुप से एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य लाल सिंह सोय, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, भाजपा के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष हापना सोरेन, नगर अध्यक्ष नयन नायक, कुचाई के सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, खरसावां के सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद प्रधान, विभागीय सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार महतो, कृष्णा सोय, मंगल सिंह जामुदा, राजू रजक, समीर नायक, पंकज पति आदि शामिल थे. सत्यग्रह की समाप्ति के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक का मामला नही है, बल्कि कांग्रेस के मालिकों के इशारे पर प्रधानमंत्री पर हमले की साजिश रची गई थी. प्रधानमंत्री पंजाब को सौगात देने गए थे, परंतु कांग्रेस को रास नहीं आयी. पंजाब पुलिस ने अराजक तत्वों को प्रधानमंत्री के रास्ते मे ला छोड़ा. ऐसी घटना आज तक इस देश मे पहले कभी नही हुई है. पाकिस्तान के मात्र 10 किलोमीटर दूर फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री पर ड्रोन या ग्रेनेड से हमला हो सकता था. कांग्रेस कहती है, प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी की जिम्मेदारी है, तो फिर वह दस हजार जवानों को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाने का क्यों स्वांग भर रही है. देश का प्रधानमंत्री देश के किसी हिस्से में न जा सके यह देश की संप्रभुता के साथ मजाक नही तो और क्या है ? विजय महतो ने कहा कि कांग्रेस जानती है, वह लोकतांत्रिक तरीको से मोदी जी को नही हटा सकती है, तो अब वह घिनौने खेल खेल रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा हम कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के सब्र का इम्तिहान न ले. विजय महतो ने कहा कांग्रेस का हांथ अब अराजकतावादियों के साथ हो चला है, इस पार्टी का विनाश निश्चित है.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर