दुमका: संताल परगना प्रमंडल के जोनल डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने शुक्रवार को शहर के शिव पहाड़ के गिधनी पहाड़ी रोड स्थित भारती अस्पताल में न्यू ओटी कंपलेक्स, आईसीयू एवं आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन किया.
इस मौके पर जोनल डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि संपूर्ण संताल परगना प्रमंडल में देवघर के बाद दुमका के भारती अस्पताल में इस तरह की सुविधा यहां के लोगों को मिलेगा. अपने इलाज कराने हेतु यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता था. जोनल डीआईजी श्री मंडल ने भारती अस्पताल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि इस अस्पताल के माध्यम से जितनी स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता को मिल रही है उसे देखते हुए इस अस्पताल को आयुष्मान भारत से जोड़ने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में भारती अस्पताल दुमका की प्रबंध निदेशक अमिता रक्षित ने अपने अस्पताल की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा, कि गरीब से गरीब लोगों को यह अस्पताल सेवा करने के लिए कृत संकल्पित है. मौके पर भारती अस्पताल दुमका के प्रोपराइटर संदीप कुमार रक्षित ने जोनल डीआईजी श्री मंडल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. जोनल डीआईजी श्री मंडल ने श्री रक्षित के प्रति अपना आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर जिन- जिन डॉक्टरों एवं एवं पत्रकारों के साथ हेल्थ वर्करों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें जोनल डीआईजी ने कोरोना वॉरियर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में भारती अस्पताल दुमका की प्रबंध निदेशक अमिता रक्षित, प्रोपराइटर संदीप कुमार रक्षित, डॉ. डी गांगुली, डॉ. अप्पा दित्य बनर्जी, डॉ. डीएन पांडेय, डॉ. मिताली, डॉ. शशि, डॉ. सागेन एवं डॉ. दिलीप भगत सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.