जमशेदपुर: झारखंड के सिमडेगा में दलित आदिवासी युवक की पहले पीट-पीटकर हत्या और उसके बाद युवक की मां और पत्नी के सामने उसे जिंदा जला देने के मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास खासे खफा है.
Video
उन्होंने झारखंड सरकार सहित तमाम सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. श्री दास ने अपने शासनकाल में सरायकेला- खरसावां जिले में हुए तबरेज अंसारी की मॉब लिंचीग में हुए हत्या का हवाला देते हुए तमाम विपक्षियों से सवाल करते हुए पूछा है, कि आज कांग्रेस, झामुमो और वामदल कहां है. एक चोर की हत्या पर पूरे देश की राजनीति सरायकेला शिफ्ट हो गई थी मगर आज जब एक दलित आदिवासी युवक की सिमडेगा में मॉब लिंचिंग हुई है तब पूरा सत्ता पक्ष, कांग्रेस और वाम दलों के आलाकमान चुप क्यों है. झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर बने कानून पर श्री दास ने इसे खास समुदाय के लिए बना कानून बताया. उन्होंने बताया, कि झारखंड की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 10 मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी है, इनमें से तीन कानून बनने के बाद हुई है. फिर भी सरकार खामोश है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को कमजोर शासक करार देते हुए सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है.