सरायकेला: जिले में कोरोना के तीसरे लहर का संक्रमण तूफानी रफ्तार से बढ रहे हैं. जिले में गुरुवार को 1367 सैंपल जांच में 63 नए करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है. इनमें से 48 मरीज गम्हरिया, 12 मरीज चांडिल, 03 नीमडीह, 37 सरायकेला 02 ईचागढ़, 03 खरसावां प्रखंड के हैं. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया, कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है. अबतक जिले में ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है. उन्होंने आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार इससे भी ज्यादा तेज गति से बढ़ने की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 26 गम्हरिया, 01 नीमडीह, 05 चांडिल, 01 ईचागढ़, 24 सरायकेला 01 खरसावां और 06 राजनगर प्रखंड के हैं.
डॉ विजय कुमार (सीएस- सरायकेला- खरसावां)
उपायुक्त ने की अपील
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सराईकेला- खरसावां)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले, किसी अति आवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क का नियमित उपयोग करें, तथा यह सुनिश्चित करें कि होने साथ आपके घर के सभी सदस्यगण कोविड टिका ले लिए है.
बनाए गए नए कंटेंमेंट जोन
गुरुवार को सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में कुल 7 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वार्ड संख्या 3 जगन्नाथ मंदिर टोला, थाना चौक, गेस्ट हाउस, हंसाउड़ी मोहल्ला तथा सिविल सर्जन कार्यालय में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके अलावा सरायकेला के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ाकांकड़ा तथा गुढा गांव में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांटेक्ट जोन बनाया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इन कंटेनमेंट जोन में आसपास के लोगों की जांच करने के लिए डॉ कुमारी माधुरी तथा एएनएम पूनम कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.